2023 me youtube par vlog कैसे बनाएं और कमाई कैसे करें

2023 me youtube par vlog कैसे बनाएं

दोस्तो आज कल You-tube पर व्लॉगिंग (Vlogging) करके बहुत सारे लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। क्या आप भी सफल व्लॉगर बनना चाहते हैं और Internet पर खोज रहे हैं की 2023 me youtube par vlog कैसे बनाएं तो हम आपको कुछ जरूरी जानकारी इस ब्लॉग में देने वाले है जिस से आप भी अपना व्लॉग You-tube पर शुरू कर सकते हैं। यहां तक ​​कि उनको घर बैठे-बैठे ही अच्छी इनकम हो रही है, दोस्तो You-tube व्लॉगिंग(Vlogging) एक ऐसा माध्यम है जिस से एक व्लॉगर एक महीने में ही इतना कमा सकता हैं कि उसे जिंदगी भर भी नोकरी करने पर इतनी कमाई ना हो पाती।

आज कल You-tube पर करोडो से भी ज्यादा लोग रोज वीडियो देखते हैं, और ज्यादा तर लॉग व्लॉग देखना पसंद करते हैं। लोगो को व्लॉगर्स कि दिन चर्या और उनके लाइफस्टाइल के बारे में जानना बहुत अच्छा लगता है। और सबसे अच्छी बात ये है कि यूट्यूब किसी भी व्लॉगर में फरक नहीं करता, अगर आपका Content लोगो को पसंद आता है तो आपको अच्छा पैसा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता। You-tube पे अलग-अलग टाइप के व्लॉगर्स(Vloggers) है जो अपनी नॉर्मल डेली लाइफ के बारे में बताते है, जैसे कि कोई गांव में रहने वाला व्लॉगर अपने गांव के, अपने परिवार, या अपने खेतो के बारे में बताता है,जिसे देख कर शहर में रहने वाले लोग मनोरंजित महसूस करते हैं।

दोस्तो अगर आप भी 2023 में You-tube पर व्लॉग बनाने की सोच रहे हैं, तो आप आज सही जगह पर आए हैं, आपको हम बताएंगे कि कैसे व्लॉग बनाएं और कोन से टॉपिक पर व्लॉग बनाएं।

कृपया इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े ताकि आप किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को छोड़ न दें।

You-tube पर व्लॉगिंग (Vlogging) चैनल शुरू कैसे करे?

व्लॉग बनाने के लिए आपको पहले You-tube पर अकाउंट या चैनल बनाना पड़ेगा, इस से पहले आपको GMAIL पर ईमेल आईडी बनानी परेगी। आप व्लॉग्स अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन से भी बना सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको एक ईयरफोन की जरूरत पड़ेगी। आपको एक सॉफ्टवेयर की भी जरूरत होगी जिससे आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं। हम आपको वीडियो एडिट करने के KINEMASTER App का सुझाव देते हैं। जो की Google Playstore App me फ्री मी उपलब्ध है।

अगर आपके पास Gmail ID नहीं है तो घबराए नहीं, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप Gmail ID बना सकते है।

Gmail ID कैसे बना सकते हैं, क्रिएट जीमेल अकाउंट (Step-By-Step)

1. सबसे पहले अपने Mobile या Computer के Browser में जाइए.

2. अब उसमे सर्च करना है ‘Gmail’ और पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है. जिससे यह पेज खुलेगा.

3. अब Create Account पर क्लिक करें, फिर For myself सेलेक्ट करें.

4. अब एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपना First name और Last name डालें.

5. इसके बाद कोई भी एक Username बनाना है.(याद रखें वह Username कोई और न इस्तेमाल कर रहा हो, अगर कोई और उस Username को इस्तेमाल कर रहा है तो निचे कुछ दुसरे Username के विकल्प आ जायेंगे, उनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं)

6. अब एक Password बनाए. (उस पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी अक्षर(abc),कुछ चिन्ह (@#$%) तथा कुछ अंक(123) जरुर होने चाहिए) फिर Next पर क्लिक करें.

7. इसके बाद किसी एक Mobile Number से Verify कराना होगा, बॉक्स में नंबर डालें और Next पर क्लिक करें.

8. अब आपके डाले गए Number पर (OTP) One Time Password आएगा उसे डाल कर Verify करें.

9. अब आपको अपना फ़ोन नंबर (बिना Number के बनाना चाहते हैं तो इसे खाली छोड़ दें), Recovery Email Address (अगर कोई और Email अकाउंट हो तो उसका ईमेल एड्रेस नहीं है तो खाली छोड़ दें), जन्मतिथि और जेंडर डालना है. फिर Next पर क्लिक करें.

10. इसके बाद Yes I’m in पर क्लिक करें.

11. अब Privacy and Terms खुलेगा उसमे I agree पर क्लिक करना है.

12. अब आपका Gmail अकाउंट खुल चुका है. यहाँ से Continue कर के अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, नाम आदि बदल सकते हैं.

GMAIL पर आईडी बन जाने के बाद, अब आपको यूट्यूब पर अकाउंट बनाना होगा

2023 में You-tube चैनल मोबाइल से कैसे बनाये

1. Chrome ब्राउज़र में अपने उस Google Account से Sign in करें जिसमे आप Youtube Channel बनाना चाहते हैं.

2. इसके बाद Chrome ब्राउज़र के सर्च बार में https://youtube.com/account यूआरएल को ओपन करें.

3. URL को ओपन करने से कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा.(अगर आप मोबाइल से ओपन कर रहे हैं और कुछ भी आप्शन नहीं आ रहा है तो ऊपर थ्री डॉट में क्लिक कर के Desktop site आप्शन को इनेबल कर दें)

4. इसके बाद Create a new channel आप्शन को खोजें और उस पर क्लिक करें या अगर आपके उस अकाउंट से कोई Youtube Channel पहले से ही बना हुआ है तो Add or manage channel(s) का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें.

5. इसके बाद आपको उस Channel का Name सेलेक्ट करना है और नीचे के चेक बॉक्स में टिक कर के Create पर क्लिक कर देना है.

6. अब उस Google Account को उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर से Verify कराना है. Text Message वाला आप्शन चुने और OTP आने पर Verify कर दें.

7. जैसे ही आप Verify कर देंगे वैसे ही आपका You-tube Channel बन जायेगा.

व्लॉगिंग शुरू करने के लिए नीचे नीचे मरेंगे स्टेप्स पर अच्छे से काम करें

1. Channel के विषय (Niche) पर Research करे

आपको पहले तय करना है कि आपको व्लॉग किस Topic पर बनाना है, आपको व्लॉग 
उस फील्ड में बनाना चाहिए जिसमे आपको इंटरेस्ट हो।

सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड प्रसिद्ध व्लॉगर्स को You-tube पर अच्छे से देखना है, आपको देखना पड़ेगा कि कैसे Successful व्लॉगर्स Content बनाते हैं और किन Topics पर बात करते हैं।

आपको ये भी रिसर्च करना पड़ेगा की वो अपने व्लॉगस में किस तरीके से बात करते है और कैसे अपने ऑडियंस को एंटरटेनेड रखते है।


अनुसंधान करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु-

-Successful vloggers अपने हर एक ब्लॉक को कैसे शुरू और समाप्त करते हैं।
-उनकी किस टाइप का वीडियो वायरल हो रही है
-उनके वीडियो कितनी लंबी होती है

-वो अपने दर्शकों से कैसे संवाद करते हैं

-वो किस तरह से ड्रेस अप होते है

-वो किस तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक यूज करते हैं


दोस्तो ये कुछ छोटी सी मगर बहुत जरूरी बातें हैं जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी व्लॉगिंग की जर्नी शुरू कर सकते हैं। आपको देखना है कि आपके फील्ड में सक्सेसफुल व्लॉगर्स कैसे काम कर रहे हैं और आप कैसे उनके वर्किंग स्टाइल को समझ कर अपना व्लॉग शुरू कर सकते हैं।

लेकिन आपको ध्यान में रखना है कि आपको किसी का content चोरी नहीं करना है, नहीं तो आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाएगा जिससे आपका चैनल बंद भी हो सकता है।

लेकिन हां आप किसी के Content को पढ़ कर उसमें अपने स्टाइल में परिवर्तन कर के अपने चैनल पे पोस्ट 
कर सकते हैं।



2. You-tube चैनल Icon और You-tube चैनल Art Banner बनाना

दूसरा कदम यूट्यूब चैनल आइकन और यूट्यूब चैनल आर्ट बैनर बनाना है। आपको पहले यह देखना होगा कि आपके क्षेत्र के सफल व्लॉगर्स ने अपने चैनल का
 आइकन और बैनर कैसे बनाया है ताकि आपको यह अंदाजा हो सके कि आपको अपने चैनल को आइकन और बैनर कैसे बनाना चाहिए। आमतौर पर व्लॉग में लोग अपनी तस्वीर को चैनल आइकन के रूप में रखते हैं या चैनल आइकन के रूप में एक आकर्षक लोगो रखते हैं।

आप अपनी तस्वीर या Logo को अपने चैनल के आइकन के रूप में भी रख सकते हैं और अपने चैनल के  बैनर के रूप में एक आकर्षक तस्वीर या डिज़ाइन भी रख सकते हैं। लेकिन आपका आइकन और बैनर आपके दर्शकों के लिए समझने में आसान होना चाहिए और आपके चैनल के क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए।




3. You-tube Channel का Description (विवरण) लिखे

चैनल बनाने के बाद और आइकन और बैनर बनाना लेने के बाद आपको अपने चैनल का अच्छा सा और आसान भाषा में डिस्क्रिप्शन लिखना है। जो की You-tube चैनल डिस्क्रिप्शन कॉलम में भरना होगा।

Channel Description में आपको अपने चैनल के बारे में लिखना है जैसे कि आप कहां से है, क्या करते हैं, आपका चैनल कौन फील्ड से संबंधित है और आप क्यों व्लॉगिंग कर रहे हैं, आपको ये भी बताना चाहिए कि आपका चैनल शुरू करने के पीछे क्या मकसद है। 

आप समझिए कि जितनी जानकरी आप अपने दर्शकों को अपने बारे देंगे वो उतना ही आप से जुड़े हुए मेहसूस 
करेगे। आपको अपने चैनल के दर्शकों के साथ जुड़े रहना परेगा ताकी आपके चैनल को वो फॉलो और लाइक 
करते रहे। आपको कोशिश करनी है कि आपके चैनल के 
द्वारा उनको कोई अच्छी जानकारी मिलती रहे, जिसकी वजह से वो आपके चैनल पर बार बार आए।


आपको अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में टैग भी लगाने चाहिए जैसे की #Vlogger #HindiVlogging #Viral Vlogging #Youtubevlogging etc. 

आपको अपने फील्ड से रिलेटेड Tags Google पर सर्च करके अपने चैनल की डिस्क्रिप्शन में फिल करने हैं,
जिस से आपके चैनल की Visibility बढ़ती है और ट्रैफिक आने के चांस बढ़ जाती है। 



4. अपना पहला व्लॉग(Vlog) वीडियो शूट करे

अब आपको अपने व्लॉग का पहला वीडियो शूट करना है, ध्यान रखे की आप जहां व्लॉग शूट करें वहा नॉइज़ ना हो और अपने माइक्रोफोन से अच्छे से अपनी बातें वीडियो के साथ रिकॉर्ड कर पाए। आपको पहले व्लॉग में अपने बारे में बताना है, अपने बैकग्राउंड के बारे में बताना है और बताना है कि आप अपने चैनल पर क्या वैल्यू देने वाले हैं। आपकी पहली व्लॉग वीडियो सरल और आकर्षक होनी चाहिए, आपको अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्टेड तरीके से मुझे बैट करना है, आपको उनको बोलना है कि वो आपके चैनल को सपोर्ट करे और फॉलो करें। आपको बीच में बोलना है कि मेरे चैनल को प्यार दे और लाइक करें और सब्सक्राइब करें और अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें।

आपको व्लॉग 2-वे इंटरेक्शन प्रोसेस बनानी है जिस से लगे कि आपने दर्शकों से बात कर रहे हैं, जैसे कि आप अपनी ऑडियंस को बीच में बोल स्कटे है कि आपके मेरे चैनल के ऊपर या मेरे विचारों को लेकर क्या राय है.

आपको अपने दर्शकों को Engaged रखने के लिए उनसे आपके चैनल को लाइक और कमेंट 
करते रहने का अनुरोध 
करना परेगा।



5. You-tube पर वीडियो Publish करे

आप जब अपना वीडियो बना ले तो Kinemaster App को Google Playstore से डाउनलोड करके Video एडिटिंग कर सकते हैं, Kinemaster App एक फ्री App है जिस से वीडियो एडिट फ्री 
में कर सकते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।

जब आप पहली वीडियो बना ले और Edit करलें तो आपको वीडियो को पब्लिश कर देना है, और उस वीडियो को टाइटल देना है व्लॉग नंबर 1 इसके साथ एक  आकर्षक सी हेडिंग लिखना है और साथ में Google से सर्च किए हुए Tags भी लगा देने हैं। आपको अपनी वीडियो की डिस्क्रिप्शन भी देनी पड़ेगी जिस्मे आपको लिखना होगा कि आपने इस वीडियो में मुझे कौन से सब्जेक्ट में बात की है। आपको विवरण लिखते समय भी Tags लगाने हैं।

दोस्तो वीडियो अपलोड करने के बाद आपको You-tube Studio App 
को डाउनलोड करना है और 
वाहा पर पर अपनी वीडियो का Thumbnail select करना है। ध्यान रखें आपका Thumbnail आकर्षक होना 
चाहिए।

अंत में आप अपनी वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।


मैं प्रार्थना करता हूं कि आप भी किसी दिन एक सफल व्लॉगर बने, इसलिए काम करते रहें और आप सफल होंगे।

Also Read: 5 Online Jobs in 2023 You Can Work From Home to Earn $10,000 Per Month (Or More)
Greetings from Thewriteyouth.com, I am suraj Sharma the blogger of this website. I am an MBA professional who loves to travel to places and write about new technologies, finance articles, motivational articles, poetries and many more. You can reach out to me by writing me an email, I am also open for guest posting opportunities.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial